जब धराशायी हो गए थे सारे एग्जिट पोल्स
चुनावी सर्वे एजेंसियों के लिए 2004 का लोक सभा सबसे ज्यादा निराश करने वाला था! इस चुनाव में सारी एजेंसियों के आकलन फेल हो गए थे! इसे सबसे बड़ा फेल्योर माना गया! सभी एजेंसियों ने 'इंडिया शाइनिंग' का नारा देने वाली एनडीए को दोबारा जनादेश मिलने का अनुमान लगाया था! रिजल्ट के दिन एनडीए 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी!1999 में कारगिल युद्ध जीतने के बाद भी एनडीए 189 सीटों तक सिमट कर रह गई थी!
इस चुनाव में 222 सीटें हासिल करने वाली यूपीए ने समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सहयोग से सत्ता हासिल की! 2009 का लोकसभा चुनाव भी एक तरह से सर्वे एजेंसियों का फेल्योर रहा. इस चुनाव में एजेंसियों ने UPA को 199 और NDA को 197 सीटें मिलने का कयास लगाया था! जबकि यूपीए जबरदस्त बढ़त लेते हुए 262 संसदीय सीटों पर लोगों का विश्वास जीतने में कामयाब रही! एनडीए को 159 सीटों पर संतोष करना पड़ा था!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.