देवी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई
संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) ! प्रखण्ड के नवाडीह गांव में विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ सोमवार को नव निर्मित देवी मंदीर में देवी की प्राण प्रतिष्ठा की गई।ईससे पूर्व गांव व आस पास के सैकडो श्रद्धालू महिलाएँ व पुरूष भक्तों ने मंदीर प्रांगन से हांथों में कलश व धर्म ध्वजा लिए आधुनिक बाजा- डी जे साउन्ड के साथ मां देवी की जय घोष करते पैदल पांव दो किलोमीटर चल कर सोन नदी में स्नान ध्यान के बाद अभीमंत्रित जल भर कर मंदीर में कलश को स्थापित किया । तत्पश्चात बृंदावन से पधारे पंडीत दिपकृश्ण महाराज, सत्यदेव महाराज, अचार्य-अनिल कुमार के द्वारा 33 करोड़ देवी देवताओं की अह्वान व विधी-विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराया गया। मौके पर- प्रमुख प्रतिनिधि-पिंकू पाण्डेय, मुखिया प्रतिनिधि-मनोज चंचल, बीडीसी-प्रमोद राम,राजेन्द्र मेहता, श्रवण चौहान,चन्द्रदेव चौहान, सुरेश चौहान सहित सैकड़ों श्रद्धालु व ग्रामीण उपस्थित थे।universalexpress.page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.