महिला डीएम की मेहनत से महिलाओं मे लोकतंत्र के महापर्व पर गजब सा दिखा उल्लास,मतदान मे टूटा रिकार्ड
रायबरेली ! नगर से लेकर गांव-गली व जिले के गंगाकटरी व सीमावर्ती गांवों में चौपाल लगा लगाकर जो अलख स्वयं डीएम नेहा शर्मा ने जगाया है वो काबिले-तारीफ है ! जिनकी मेहनत तब दिखी जब 6 मई को मतदान हो गया ,जिसमे जिले मे 56.23प्रतिशत कुल मतदान हुआ.
बताते चले कि डीएम नेहा शर्मा वैसे बहुत ही सरल स्वभाव की महिला डीएम है जिनकी बोली भाषा भी जनता के प्रति इतना सरल है कि अम्मा,दादी,बाबा,दादा से लेकर जिसको जिस उम्र हो उसी लहाजे से वे बिल्कुल मधुर वाणी से बात करती हैं जिसका परिणाम ये रहा कि कई अवार्ड तक उनको मिल चुका है जिनके सरलपना के कारण ये रहा कि उन्होने चिलचिलाती कड़ाके की धूप मे 6मई से पूर्व एसपी सुनील सिंह के साथ वे जिले के गंगाकटरी गांवों व जिले के सीमावर्ती गावो से लेकर ग्रामीणाचल व नगर तक मतदाताओं से निडर होकर मतदान करने के प्रति चौपाले तक लगवाई गई.डीएम की मेहनत व धैर्य का परिणाम ये रहा कि पूर्व मे हुए चुनाव का रिकार्ड से इस बार अधिक मतदान का प्रतिशत हो गया है जिसमे मतो का जिक्र करें तो पुरूष मतदाता से महिला मतदाता अधिक हैं.जिले के कुल 54.55प्रतिशत पुरूष व 58.10 प्रतिशत महिला मतदातागण थे.डीएम के मेहनत का नतीजा ये रहा कि हरचंदपुर विधानसभा में 54.29 प्रतिशत पुरूष,61.89 प्रतिशत महिला,ऊंचाहार में 54.37 पुरूष,60.51 प्रतिशत,सरेनी में 51.91 प्रतिशत पुरूष व 58.43 प्रतिशत ,बछरावां मे पुरूष मतदाता 59.21 प्रतिशत व महिला 57.58 प्रतिशत,रायबरेली 55.10 प्रतिशत पुरूष व 52.68 प्रतिशत महिलाओं ने ही मतदान किया है हलाकि मतदान महिला के पीछे महिलाओं में गजब सा उत्साह देखने को मिला है जिसके कारण महिलाओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहा है,जिनके साथ कार्यक्रम में बराबर का सहयोग की भावना रखने वाले एसपी सुनील सिंह ने भी निडर होकर मतदाताओं को बराबर मतदान करने को लिए जागरूक करते हुए दिखे जिनके भी सरल स्वभाव के कारण निडर होकर मतदान 6 मई को मतदाताओं ने किया है जिसको लेकर वे स्वयं द्वारा चौपाल लगाकर बूथों का जायजा लेते रहे जिससे मतदान का प्रतिशत बड़ने के पीछे इन्होने भी अहम भूमिका दिखाया है,वहीं चुनाव में सीडीओ राकेश कुमार की मैनिजमेंट की जो भूमिका निभाया है वह भी काबिलेे तारिफ है जिनके नेतृत्व मे साकुशल चुनाव सम्पन्न हुआ है.universalexpress.page
गुरुवार, 9 मई 2019
डीएम की मेहनत फिर रंग लायी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.