रविवार, 12 मई 2019

ब्राह्मण समाज हो रहा है एकमत

ब्राह्मण समाज  हो रहा है एकमत


गाजियाबाद ! अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा भगवान परशुराम जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में बालाजी मंदिर पारस होटल नेहरू युवा केंद्र के सामने विशाल हवन तथा श्रीमती अलका शर्मा द्वारा भव्य संकीर्तन तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ इस अवसर पर ब्राह्मण शिरोमणि पंडित प्राणनाथ शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण अपनी शक्ति को पहचाने और क्षमा का भाव अपने मन में सदैव रखना चाहिए क्षमा से शांति ,शक्ति बढ़ती है सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित बी के शर्मा हनुमान ने कहा कि ब्राह्मण की शक्ति विश्व में ज्ञान के रूप में प्रकाशित होती है जो पूरे विश्व को ताकत देती है ब्राह्मण एक संस्कार है एक ज्योति है जिसको भगवान परशुराम ने प्रकट किया आज सभी ब्राह्मण समाज ने एकता की शपथ ली कार्यक्रम में आए हुए सभी विप्र बंधुओं का पंडित पवित्र मोहन शर्मा जी ने पटका उढाकर के सम्मान किया इस आयोजन में पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी पूर्व विधायक पंडित हरिओम शर्मा पंडित जी के गॉड पंडित जयनंद शर्मा दैनिक हिंद आत्मा के प्रधान संपादक पंडित अशोक शर्मा पंडित आर डी शर्मा पंडित निरंजन शर्मा पंडित मनोज कुमार शर्मा पंडित रामेश्वर दयाल शर्मा पंडित ओमवीर शर्मा पंडित राम बाबू शर्मा पंडित महेश दत्त कौशिक पंडित बाबू राम पंडित जितेंद्र कुमार मिश्रा पंडित राकेश जेटली पंडित अशोक शर्मा पंडित मांगेराम शर्मा पंडित कृष्णकांत शर्मा पंडित एमपी शर्मा पंडित पवित्र मोहन शर्मा पंडित के पी मिश्रा पंडित सतीश शर्मा पंडित विजय कुमार शर्मा पंडित हरिओम शर्मा पंडित प्रदीप शर्मा पंडित विरेंद्र कुमार शर्मा पंडित सत्यप्रकाश शर्मा पंडित अजय भाई राजीव त्यागी राज आचार्य शशिकांत पांडे आचार्य वासुदेव तिवारी पंडित प्रमोद शास्त्री पंडित मुक्ति राम जी पंडित केशव शास्त्री जी आदि लोग उपस्थित थे!universalexpress.page


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...