गुरुवार, 9 मई 2019

ब्राहमण समाज द्वारा अनिश्चितकालीन धरना

16 दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में मां सहित तीन बेटियां भी गायब पुलिस के हाथ अब तक खाली नहीं लगा पाई कुछ भी पता मायके वालों में काफी नाराजगी जिस के चलते कचहरी में ब्राह्मण समाज द्वारा अनिश्चितकालीन धरना जारी
 मुजफ्फरनगर! उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर से 25 अप्रैल शाम के समय से अपने ससुराल गांव सिसौली से बालेश उर्फ गुड्डी अपनी तीन बेटियों के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं गुम हो गई! जिसका पुलिस अब तक कुछ भी पता नहीं लगा पाई फिर सो नंबर द्वारा बालेश उर्फ गुड्डी के मायके ग्राम बिरालसी थाना चरथावल वालों को फोन करा गया और उनसे पूछा कि आपकी बेटी बालेश उर्फ गुड्डी आपके पास आई है क्या ? तो उन्होंने बताया कि नहीं हमारे पास तो नहीं आई और माई के वालों ने पूछा की क्या बात हो गई तो सो नंबर द्वारा बालेश्वर उर्फ गुड्डी के माई के वालों को बताया गया कि आपकी बेटी अपने 3 पुत्रियों के साथ सुबह करीब 8:30 बजे अपने ससुराल से गायब है यह सूचना गुड्डी के माई के वालों को दी गई जिसे सुनते ही बालेश उर्फ गुड्डी के मायके से उनके पिता मास्टर विष्णु दत्त शर्मा और काफी व्यक्ति तुरंत मौके पर पहुंचे उसके बाद बालेश उर्फ गुड्डी के मायके वालों ने थाना भोरा कला में जाकर इस बारे में सीओ व थाना प्रभारी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया की हम ढूंढने में लगे हुए हैं उसके बाद आज बालेश उस गुड्डी व उनके तीन बेटियां को गायब हुए 16 दिन हो चुके हैं परंतु पुलिस अब तक कुछ भी पता नहीं लगा पाई बालेश उर्फ गुड्डी के मायके वालों मैं काफी नाराजगी है जिसके चलते आज से ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुजफ्फरनगर कचहरी पर अनिश्चितकालीन धरना देना शुरू कर दिया धरने में काफी लोग समर्थन देने पहुंचे बालेश उस गुड्डी के पिता विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि बालेश उर्फ गुड्डी की शादी अब से 27 साल पहले मुजफ्फरनगर के गांव सिसौली में विनोद से हुई थी! बालेस ने 5 पुत्री व एक पुत्र को जन्म दिया था ! बालेश उर्फ गुड्डी के ससुराल वाले 5 पुत्री होने से बालेश के साथ काफी गंदा व्यवहार करते थे व आए दिन मारपीट भी करते थे!universalexpress.page


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...