भ्रष्टाचार का दंश खेल रही है जनता
लोनी ! मंडोला गांव में श्योराज सिंह पुत्र रघुमल के मकान में बढ़ रही दरार देखकर अधिकारियों के द्वारा हमदर्दी की जगह दी जा रही है धमकी! अधिकारियो द्वारा पीड़ित के ही खिलाफ FIR दर्ज कराने की धमकी के चलते तबियत हुई खराब । पीड़ित गहरे सदमे में।गांव में सिवर व् पेयजल की पाइपलाइन पानी छोड़ने से गांव के खड़ंजे धस गए थे और श्योराज सिंह के मकान में दरार आ गई जो लगातार बढ़ती जा रही जिसको लेकर पीड़ित अधिकारियो के चक्कर लगा रहे हैं कल कुछ अधिकारी आवास विकास व् जल निगम के घटना स्थल पर पहुँचे तो उन्होंने पीड़ित से कोई सहानुभूति प्रकट नही की उल्टा उन्हें ही कहने लगे आप कार्य नही करने दे रहे आपकी FIR कराएंगे आपको जेल की हवा खानी पड़ेगी जिससे पीड़ित श्योराज सिंह सदमे में आ गए और कई बार चक्कर खाकर गिर पड़े । पीड़ित परिवार समाज सेवियों व् पत्रकार बन्धुओ से मदद की अपील कर रहा है। universalexpress.page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.