शुक्रवार, 10 मई 2019

भाजपा मजदूर -किसान विरोधी है

मोदी ग्रुप द्वारा फैक्ट्रियों का स्क्रेप बेचने का मामला ।
भाजपा सरकार मजदूर, किसान विरोधी है !
मजदूरों का हितों का ध्यान सिर्फ इंटक ही करती है!


सुरेश शर्मा


मोदीनगर । अपने कैम्प कार्यालय पर उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक ही मजदूरों के हितों का ध्यान रखती है । भाजपा सरकार मजदूर, किसान मजदूर विरोधी है।जिसका जीता जागता उदाहरण मजदूर दिवस के अवसर पर मोदी स्पिनिंग एण्ड विविंग मिल्स कम्पनी लिमिटेड गेट पर मिला, जब मजदूर अपनी समस्याओं को लेकर अपने श्रमिक नेताओं के नेतृत्व में मिल गेट पर प्रथम तल पर स्थित प्रबंधक मण्डल कार्यालय में ज्ञापन देने पहुँचे ।
मजदूरों की मांग थी कि जब तक मिल प्रबंधक मोदी स्पिनिंग एण्ड विविंग मिल्स कम्पनी लिमिटेड, क्लाथ मिल इकाई का स्क्रेप (डिमोलिस्ट बिल्डिंग मलबा मशीनरी इत्यादि) को न बेचा जाये, तब तक मजदूरों का बकाया भुगतान न मिल जाये । जब मजदूर अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने प्रथम तल पर जा रहे थे इसी बीच उनको शस्त्रों से लेस सुरक्षा कर्मियों के भेष में गुण्डों ने उन्हें रोक दिया और मजदूरों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग शुरू कर दी, जिससे शस्त्र फायरिंग से निकले छर्रो से एक मजदूर सहित  सड़क पर जा रही दो महिला घायल हो गयी ।
यहाँ तक कि सुरक्षा कर्मियों के भेष में  गुण्डों ने पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग की । जब कि देश में चुनाव चल रहे हैं और पूरे देश में आचार संहिता लागू है । देश में आचार संहिता के चलते शस्त्र थानों या बन्दूकों की दुकानों पर जमा है । आचार संहिता के चलते सुरक्षा कर्मी के भेष में गुण्डें खुलेआम शस्त्र लेकर घूम रहे हैं । यह एक गंभीर मामला है और जांच का विषय है । कि निहत्थों मजदूरों पर शस्त्रों से फायरिंग शुरू कर दी । यहाँ पर उपस्थिति मजदूरों जैसे तैसे अपनी जान बचायी । घटना की रिपोर्ट धाना मोदी नगर में दर्ज है ।
हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि मोदी स्पिनिंग एण्ड विविंग मिल्स कम्पनी लिमिटेड (कपड़ा मिल इकाई) के प्रबंध निदेशक करोड़ों रूपये का स्क्रेप तो बेच रहे हैं परन्तु मजदूरों का बकाया भुगतान देने के लिए तैयार नहीं है , सिर्फ लिपापोती कर रहे हैं । स्क्रेप को बिकवाने में अपने नीजी स्वार्थ में भाजपा नेता मिल प्रबंध निदेशक का खुल कर साथ दे रहे हैं पर यह नहीं कह रहे कि स्क्रेप बेचने पर पूर्व में करोड़ों रूपये एंडवास के रूप में आया है ? उस धनराशि में से पहले मजदूरों के मेहनत का बकाया भुगतान कर दें । मजदूरों का हितों का ध्यान न रखते प्रशासन भी मिल का स्क्रेप निकलवाने के लिए पूंजीपतियों का साथ दे रहा हैं ?
गत वर्ष मोदी पेंट एण्ड वार्निश फैक्टरी प्रांगण में मजदूरों द्वारा चलाये जा रहे आमरण अनशन को दिनांक 19-8-2017 को भाजपा के नेताओं एवं मंत्री ने यह आश्वासन देकर मजदूरों का आमरण अनशन को समाप्त कराया गया था, कि मोदी पेंट एण्ड वार्निश फैक्टरी और मोदी इलक्ट्रोड फैक्टरी को शिघ्र चालू करा दिया जाएगा, परंतु अभी तक प्रबंधकों द्वारा तीनों फैक्ट्रियों को नहीं चलाया गया है । भाजपा नेता मिल प्रबंध निदेशक की भाषा बोल रहे हैं कि फैक्ट्रियों का स्क्रेप को निकलने दो, बाद में मजदूरों का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा ।
जब चुनाव नजदीक आते हैं तो नेतागण वोट के खातिर मजदूरों के हितों की बात करते हैं, फिर जब चुनाव समाप्त हो जाते हैं तो फैक्ट्रियों के प्रबंधकों की वकालत करते दिखाई देते मिल जाएंगे । मजदूरों का कहना है कि इसका जवाब आगामी चुनाव में दिया जाएगा और हमारा इस्तेमाल तो नेतागण अपने स्वार्थ के लिए करते हैं ।
आज फैक्ट्रियों के मजदूरों के परिवार भुखमरी के कागार पर है । जैसे तैसे मजदूर अपने परिजनों का पालन- पोषण कर रहे हैं । आज नेता मोदी ग्रुप की फैक्ट्रियों के स्क्रेप निकलवाने के लिए फूल जोर वकालत करते दिखाई देते नजर आ जाएंगे ।universalexpress.page


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...