गठबंधन प्रत्याशी अशोक त्रिपाठी के पक्ष में माहौल बना गयीं बसपा सुप्रीमो
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में आसान नही है भाजपा की राहें! होगी कांटे की टक्कर। छीटपुर में मायावती की जनसभा में उमड़ी भारी भीड़। एक मंच पर नजर आए सपा- बसपा के दिग्गज नेता। बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र और अपने भतीजे के साथ प्रतापगढ़ पहुची मायावती तो भीड़ देख हुई गदगद। मायावती का बयान--'' प्रतापगढ़ की जनसभा में बयान देकर नरेंद्र मोदी ने सपा-बसपा गठबंधन में दरार पैदा करने की किया है कोशिश। इस बार होगा नमो का सफाया।किसी के बहकावे में न आये सर्व समाज । गठबंधन को मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा का दिमाग हो गया है खराब। '' कांग्रेस पर मायावती ने साधा निशाना। मायावती का बयान--'' भाजपा से अधिक कांग्रेस है देश की दुर्दशा और लाचारी के लिए जिम्मेवार। अल्पसंख्यकों के साथ सर्व समाज के गरीब तबके को है आरक्षण की जरूरत। आतंकवादी हमले बढ़ गए हैं , भाजपा देश की सुरक्षा को भी भुना रही है।'' मायावती ने पूरे संबोधन में राजा भैया का नही लिया नाम।
शिव मोहनuniversalexpress. Page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.