अवैध खनन के विरुद्ध विधायक लामबंद
गाजियाबाद ! यमुना नदी के बीच धार मे पंप लगा कर किया जा रहा! अवैध खनन पूरी रात से विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपनी टीम के साथ मौजूद है !खनन स्थल पर प्रातः 4:30 जमुना के बीच में खनन करने वाली नावों में जब हलचल हुई तो शोर मचाने पर नाव में से 2 राउंड फायरिंग करते हुए जमुना में कूदकर खनन माफिया वहां से भाग खड़े हुए ! यहां की स्थिति अभी है संदिग्ध और कोई भी अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा इससे अधिकारियों की भी कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े होते हैं!universalexpress.page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.