बुधवार, 15 मई 2019

अवैध कब्जे को लेकर, उदार जिला-प्रशासन

 अवैध कब्जे पर उधार है जिला प्रशासन


गाजियाबाद ! लोनी के अंकुर विहार की सभासद व जिला मंत्री भाजपा निशा सिंह के द्वारा डीएम गाजियाबाद से सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत !सभासद निशा सिंह ने बताया 29 अप्रैल को SDM एसडीएम लोनी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लोनी को लाल बाग खते पर कब्जे की लिखीत मे शिकायत दी थी! जिस पर कोइ कार्यवाही नही हुई!  कब्जा करने वाले व्यक्तिओ का होसला बढ गया है !अब उसने गेट भी लगा दिया और खते का रास्ता व गंदे पानी का रास्ता रोक दिया है !इसकी वजय से डीएलएफ अंकुर विहार वार्ड का बुरा हाल हो गया है! गंदा पानी खाली  पड़े प्लाटों व रोड पर भर रहा है! लोग बिमारियों की चपेट में आ रहे हैं, सभासद की शिकायत पर डीएम कार्यालय से हुऐ जाँच के आदेश!universalexpress.page


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...