अतिक्रमण पर लगेगा जुर्माना:आयुक्त
अलीगढ़ !बिल्डिंग मैटेरियल रखने से पहले और तोड़ने से पहले लेनी होगी अनुमति। नगर आयुक्त ने मुस्लिम क्षेत्रों में किया निरीक्षण। धोरामफी में व्यवस्थाओं के संबंध में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पीआरओ से लिया फीडबैक। धोरामफी क्षेत्र में सफाई के विशेष इंतजाम करने की हिदायत। बिना अनुमति सड़क की पटरी पर निर्माण सामग्री रखने पर होगा जुर्माना- नगर आयुक्त। छापेमार कार्यवाही कर जब्त होगी निर्माण सामाग्री-नगर आयुक्त। रमजान पर शहरवासियों को बेहतर नगर निगम जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत नगर आयुक्त श्री सत्य प्रकाश पटेल जी ने सुबह सुबह महानगर के सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत दोदपुर, मेडिकल रोड सर सैयद नगर, न्यु सर सैयदनगर, निजामी की पुलिया, इकरा पब्लिक स्कूल रोड, धोरामफी, क्वारसी बाईपास, बेगपुर, केल नगर,जीवनगढ़, फ्रेंड्स कॉलोनी आदि क्षेत्रों में रमजान पर नगर निगम द्वारा कराई जा रही सफाई पेयजल और प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त जी को कई भवन स्वामियों द्वारा भवन की निर्माण सामग्री सड़क पर रखी हुई मिली और कुछ भवन स्वामियों द्वारा अपने भवन को तोड़ा जा रहा था जो मलवा सड़क व नाली में पड़ा हुआ था। जिस पर नगर आयुक्त जी ने मौके पर ही जमकर भवन स्वामी को फटकार लगाते हुए अधिनस्थओं को ऐसे भवन स्वामियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए जो बिना अनुमति भवन तोड़ रहे हैं और उसका मलवा सड़क व नाले नाली में डाल रहे हैं। नगर आयुक्त ने ऐसे सभी लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर उन्हें नोटिस व जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने सड़क पर बिल्डिंग मैटेरियल रख कर अतिक्रमण करने वालों को सचेत करते हुए कहा अपना अतिक्रमण स्वयं हटा ले अन्यथा नगर निगम रात में छापेमारी कार्रवाई करते हुए उनके बिल्डिंग मैटेरियल को जब्त कर लेगा। नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने कहा सीएनडीएस वेस्ट रूल्स के अंतर्गत भवन स्वामी को भवन निर्माण एवं भवन तोड़ने से पूर्व यह सुनिश्चित करना होगा कि वह अपना निर्माण सामग्री नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थल पर ही रखें उन्होंने बताया निर्माण सामग्री सड़क पर रखने के कारण जन सामान्य को काफी असुविधा होती है। जिस को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा जनहित में निर्माण सामाग्री/सीएनडीएस वेस्ट शिकायतों के निस्तारण के लिए अलग से कंट्रोल रूम, स्टाफ, व हेल्पलाइन नंबर जारी करने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया किसी भी सूरत में शहर के किसी भी हिस्से में बिना नगर निगम की अनुमति के भवन स्वामी अपने भवन को न तो तोड़ेगा और न ही सार्वजनिक सड़क पर निर्माण सामाग्री रखेगा। नगर आयुक्त जी ने यह भी बताया दोदपुर से मेडिकल रोड व केला नगर चौराहे तक जो भवन स्वामी अपने भवन को तोड़ रहे हैं उनके द्वारा मलवा सड़क पर रख दिया गया है उसको स्वयं उठवाले- अन्यथा सरकारी मशीनरी द्वारा भरवा लिया जायेगा।universalexpress.page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.