शनिवार, 18 मई 2019

अंतिम चरण के प्रचार का रुका पहिया

अंतिम चरण के  प्रचार का थमा पहिया


देवरिया !आज चुनाव प्रचार थमने के बाद साकेत नगर, हनुमान मंदिर में भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी के चुनाव में घर घर जाकर मतदाता पर्चिया बाटी गई और भाजपा के लिए प्रचार किया लोगो से अपील की ! आने वाली 19 तारिक को कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी को भारी से भारी मतो से विजय बनाए !और फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाए l प्रचार अभियान में पार्षद सरदार सिंह भाटी, पूर्व पार्षद एस पी सिंह, कालीचरण पहलवान, रवि भाटी प्रदेश मंत्री,तेजपाल राणा, अनीता शर्मा, मुन्ना सिंह, सोनू राजपूत, अरुण पंडित, उदयवीर चौधरी,ज्योति चौहान, सोनू भाटी, सोमनाथ चौहान,आदि लोग भाजपा कार्यकर्त्ताओ घर घर जाकर वोटरों को पर्ची बाटी l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...