अंतिम चरण के प्रचार का थमा पहिया
देवरिया !आज चुनाव प्रचार थमने के बाद साकेत नगर, हनुमान मंदिर में भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी के चुनाव में घर घर जाकर मतदाता पर्चिया बाटी गई और भाजपा के लिए प्रचार किया लोगो से अपील की ! आने वाली 19 तारिक को कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी को भारी से भारी मतो से विजय बनाए !और फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाए l प्रचार अभियान में पार्षद सरदार सिंह भाटी, पूर्व पार्षद एस पी सिंह, कालीचरण पहलवान, रवि भाटी प्रदेश मंत्री,तेजपाल राणा, अनीता शर्मा, मुन्ना सिंह, सोनू राजपूत, अरुण पंडित, उदयवीर चौधरी,ज्योति चौहान, सोनू भाटी, सोमनाथ चौहान,आदि लोग भाजपा कार्यकर्त्ताओ घर घर जाकर वोटरों को पर्ची बाटी l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.