सोमवार, 13 मई 2019

अलीगढ़ के मुख्य समाचार

अलीगढ़ के मुख्य समाचार


रोडवेज बस ने रोडवेज स्टेशन इंचार्ज को रौंदा, मौत
थाना बन्नदेवी क्षेत्र के सरसौल स्थित बस स्टैंड पर स्टेशन इंचार्ज 48 वर्षीय लक्ष्मीकांत पंडित पुत्र देवकीनंदन शर्मा निवासी चंपा विहार बेगमबाग थाना क्वार्सी को एमपी की रोडवेज बस ने रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रोडवेज बस और चालक-परिचालक को पकड़कर हिरासत में लिया है। एमपी रोडवेज की बस की विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी की बस स्टैंड पर यात्रियों को बिठा रही है। शिकायत पर स्टेशन इंचार्ज लक्ष्मीकांत पंडित उसकी वीडियो बना रहा था कि परिचालक ने उसे धक्का मार दिया जिससे वह गिर गए और चालक बस स्टेशन के ऊपर चढ़ाते हुए भाग गया। बस का पीछा कर बस को खेरेश्वर के निकट पकड़ लिया गया है


हादसे चौथे दिन घर पहुंचा गायब हुआ अफजाल
थाना क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी में 8 मई को बाइकसवार दो भाइयों का एक्सीडेंट हुआ था। जिसमे 15 वर्षीय शोहेब पुत्र नसरुद्दीन की मौत हो गई थी। शोहेब का बड़ा भाई अफजाल गाड़ी चला रहा था और अपने छोटे भाई की मौत का जिम्मेदार खुद को मानकर वहां से गायब हो गया। घटना के चौथे दिन शनिवार को परिजन अफजाल को जिला मलखान सिंह अस्पताल से घर लेकर आए। अफजाल ने बताया कि वह छोटे भाई की मौत से घबरा गया था। परिजनों की डाँट के डर से वह भाग गया था।


कुत्तो ने कब्र से निकाला बच्चे का शव
थाना देहलीगेट क्षेत्र के शाहजमाल स्थित कब्रिस्तान में रविवार को कुत्तो ने कब्र से एक बच्चे का शव निकाल लिया और उसे खा रहे थे। राहगीरों की नजर पड़ने पर लोगों ने कुत्तों को भगाया और शव को कब्र में दफनाया। स्थानीय लोगों ने कहा कि इसकी शिकायत कब्रिस्तान की कमेटी से की जाएगी। लोगों का कहना था कि कब्रिस्तान में बाउंड्री हो रही है लेकिन दरवाजे नहीं है। कब्रिस्तान में आवारा जानवर घुस आते हैं और आए दिन कब्रों को खोदते और क्षति पहुंचाते हैं।


पानी का दुरुपयोग करने वाले लोगों पर लगाया जुर्माना
एसीएम जैनेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने अलीगढ़ में नगर निगम द्वारा चयनित गौशाला में निरीक्षण किया। निरीक्षण में टीम छाया के लिए शैड व पीने के पानी की व्यवस्थाए ठीक करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही टीम द्वारा सुरक्षा विहार में सफाई अभियान चलाया गया। टीम ने पानी का गैरकानूनी तरीके से उपयोग करने पर गोरेलाल पुत्र विहारी लाल पर पाँच हजार रुपये व अठारह सौ रुपये व गजराज सिंह पुत्र पाँच हजार रुपये, अवधेश पुत्र कंचन सिंह पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इस मौके पर एसीएम प्रथम जैनेन्द्र सिंह, राघवेंद्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सभापति यादव अधीक्षक नगर निगम, रमेश चन्द्र मथुरिया जेई नगर निगम, राकेश टारजन बाबू आरआई नगर निगम, विशन सिंह स्वच्छता निरीक्षक नगर निगम आदि मौजूद रहे।


अलीगढ़ में गंदे पानी को साफ करने की शुरू हुई कवायद
डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर नगर निगम ने महानगर के गंदे पानी को साफ पानी बनाने की क़वायद शुरू कर दी गयी है। जिसके क्रम में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सहयोग से नगर निगम शहर में टिटमेंट प्लांट बनायेगा। जिसमे कार धुलाई सेंटरों को अब पानी खरीदना होगा। इसके साथ ही अगले 6 माह में अलीगढ़ से पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए नगर आयुक्त ने लक्ष्य बनाया और इसी के तहत रविवार को नगर आयुक्त सत्यप्रकाश पटेल ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट देखा और पानी को बचाने के लिए नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के हित में महत्वपूर्ण निर्णय है। नगर आयुक्त व अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने संयुक्त रूप से पंपिंग स्टेशनों के गंदे पानी को शुद्ध करने के लिए निरीक्षण किया गया।


आमने सामने से बाइक टकराई, एक की मौत, एक घायल


थाना खैर क्षेत्र के एचना के निकट दो बाइक आमने-सामने से टकरा गई। हादसे में 26 वर्षीय अमित पुत्र दिनेश चंद्र निवासी मोहल्ला हरनारायण थाना खैर की मौके पर मौत हो गई। अमित के साथ उसका ताऊ का बेटा आकाश भी था जो गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। परिजनों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब अमित गाजियाबाद में अपने काम पर जाने के लिए निकला था और आकाश उसे सामना स्टेशन पर बाइक से छोड़ने के लिए जा रहा था।


उत्तर प्रदेश टेनिस क्रिकेट टीम में अलीगढ़ टीम के 6 खिलाड़ी का हुआ चयन
अलीगढ़ टीम के 6 खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश टेनिस क्रिकेट टीम में हुआ है। डिस्ट्रिक अलीगढ़ टेनिस क्रिकेट एसोसिशन के अध्यक्ष विवेक बंसल ने खिलाड़ियों को शुभकानाएं दी। इस दौरान विवेक बंसल ने चयनित खिलाड़ियों अनुज चौधरी, सुशील चौधरी, मनीष ठाकुर, जयेश चौधरी, पुष्प सैनी, आशुतोष शर्मा को फूलमाला पहनाकर उनको सम्मानित किया है। इस मौके पर सचिव प्रदीप रावत, रिंकू दीक्षित, दौलतराम शर्मा, मुकुल कुमार, ईश्वर दास वर्मा, शशांक चौरसिया, राहुल भट्टी, अंकुश चौधरी, शाहिद खान, विवन्दर चौधरी, ब्रजेश शर्मा, अमजद खान आदि मौजूद रहे।


एसीएम के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र में किया निरीक्षण
डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसीएम प्रथम जैनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रविवार को टीम ने सुरक्षा विहार कालोनी में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। सफाई में लगी टीमों की अटेंडेंस चेक की और उनको निर्देश दिए कि प्रतिदिन बेहतर सफाई की जाए। इसके साथ ही टीम ने सुरक्षा विहार कॉलोनी में ब्रिटानिया ब्रेड के संग्रहशाला में निरीक्षण के दौरान एक्सपायरी ब्रेड को अलग हटवाया। सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश देने के साथ-साथ नोटिस दिया। इस मौके पर एसीएम प्रथम जैनेन्द्र सिंह, राघवेंद्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सभापति यादव अधीक्षक नगर निगम, रमेश चन्द्र मथुरिया जेई नगर निगम, राकेश टारजन बाबू आरआई नगर निगम, विशन सिंह स्वच्छता निरीक्षक नगर निगम आदि मौजूद रहे।


संदिग्ध परिस्थिति में हुई विवाहिता की मौत
थाना गांधीपार्क क्षेत्र के जवालागढ़ में विवाहिता 20 वर्षीय पूनम पत्नी टिंकू की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि सुबह उसके पेट में दर्द हुआ था। परिजन उसे उपचार के लिए मेडिकल लेकर गर जहाँ उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पूनम सासनी के राममल नगला की रहने वाली थी और 11 महीने पहले उसकी शादी टिंकू से हुई थी।


पुलिस ने मोबाइल लुटेरे गैंग के 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार
थाना बन्नादेवी पुलिस ने मोबाइल लुटेरे गैंग के 6 सदस्यों को नए बस स्टैंड के निकट से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरों में विक्रम सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह निवासी नई बस्ती थाना बन्नादेवी, हिमांशु उर्फ चिंटू पुत्र ललित कुमार निवासी नाइ बस्ती थाना बन्नादेवी, चंदू पुत्र नत्थू सिंह निवासी आईटीआई रोड चुहरपुर थाना बन्नादेवी, प्रदीप कुमार पुत्र नेम सिंह निवासी मथुरिया नगर बरौला थाना बन्नादेवी, हरेंद्र पुत्र ऋषिपाल निवासी बरौला बाईपास थाना बन्नादेवी, पवन शर्मा पुत्र महावीर प्रसाद शर्मा निवासी अशोक नगर थाना बन्नादेवी शामिल हैं। पुलिस ने लुटेरों से 20 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि यह लुटेरे मोबाइल लूटकर ओएलएक्स पर बेचते थे।


पुलिस ने चेकिंग मे 5 वाहनों के किए चालान, 2 को किया सीज
पुलिस द्वारा जनपद में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान ने रविवार को 5 वाहनों के चालान किए और 2 वाहनो को सीज किया। इसके साथ ही 13000 रुपए शमन शुल्क वसूल किया है। जनपद में पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाही में 36 लोगों को गिरफ्तार किया।universalexpress.page





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...