72 वर्ष की उम्र में एम ए की पढ़ाई
फीरोज गांधी कालेज, रायबरेली
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविवविद्यालय
इग्नू अध्ययन केन्द्र (2747)
फीरोज गांधी कालेज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विष्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र में आज दिनांक 17.05.2019 को एक प्रेस वार्ता सम्पन्न हुई। मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डा0 हरीष चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इग्नू दूरस्थ माध्यम से षिक्षा प्रदान करता है। दूरस्थ एवं मुक्त विष्वविद्यालयीय षिक्षा पद्धति गैर पारम्परिक माध्यमो से षिक्षा के प्रचार एवं प्रसार में संलग्न है। डा0 श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि इग्नू के समस्त शिक्षार्थियों को देष विदेष के प्रतिष्ठित विद्वानो द्वारा तैयार की गई अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। उपरोक्त अध्ययन सामग्री सर्वग्राहय भाषा शैली में प्रस्तुत की गई हैय विषयों की व्याख्या सरल अंदाज में की गई है।
इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डा0 नीलांषु कुमार अग्रवाल ने बताया कि फीरेज गांधी कालेज स्थित अध्ययन केन्द्र पर वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा विषयों पर अकादमिक परामर्ष दिया जाता है, जो कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी में भरपूर मददगार होता है। इसके अतिरिक्त परिचय सत्र एवं शिकायत निवारण षिविर भी समय- समय पर महाविद्यालय स्थित अध्ययन केन्द्र में लगते हैं। साथ ही डा0 अग्रवाल ने सूचना दी कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विष्वविद्यालय के विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में जुलाई, 2019 सत्र हेतु नवीन छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेष प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई हैं। सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई है, अन्य सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेष की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2019 है। प्रवेश प्रक्रिया आनलाईन है तथा प्रवेष के इच्छुक अभ्यर्थी www.ignou.ac.in इस वेबसाइट पर पंजीकरण एवं लॉगिन करने के उपरान्त प्रवेष को पूर्ण करें।
महाविद्यालय में स्थित अध्ययन केन्द्र में एम0ए0 (अंग्रेजी, हिन्दी, राज0वि0, समाजषास्त्र)य समाज कार्य में स्नातकोत्तर (एम0एस0डब्लू), एम0काम0, सामाजिक कार्य में स्नातक (बी0एस0डब्लू)य कला स्नातक (बी0ए0)य वाणिज्य स्नातक (बी0काम0), कम्प्यूटर अनुप्रयोग में स्नातक (बी0सी0ए0)य ग्रामीण विकास, अनुवाद, पर्यावरण एवं स्थायी विकास, पत्रकारिता एवं जन संचार, प्रौढ़ षिक्षा में स्नातकोत्तर डिप्लोमाय पोषण एवं स्वास्थ्य षिक्षा, अंगेजी में सृजनातमक लेखन, एच0आई0वी0 एवं परिवार षिक्षा में डिप्लोमाय पर्यावरण अध्ययन, अंग्रेजी षिक्षण, एच0आई0वी0 एवं परिवार षिक्षा, भोजन एवं पोषण, पोषण एवं बाल देखभाल, ग्रामीण विकास, प्रयोगषाला तकनीक, प्राथमिक विद्यालय गणित षिक्षण में प्रमाण पत्र आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेष के इच्छुक छात्र-छात्राएं आवष्यक परामर्ष एवं सूचना हेतु प्रत्येक कार्य दिवस में अपराह्न 03ः00 बजे से 05ः00 के मध्य सम्पर्क कर सकते है।
इग्नू अध्ययन केन्द्र की एक विषेषता यह कि शंकरगंज बाजार, रायबरेली के 72 वर्षीय श्री कृष्ण बहादुर सिंह एम0ए0 (अंग्रेजी) प्रथम वर्ष मे अध्यनरत हैं। इस प्रकार वे इग्नू की दूरस्थ एवं मुक्त षिक्षा व्यवस्था के रायबरेली जनपद में सबसे सार्थक एवं महत्वपूर्ण संदेषवाहक बन गये है।
इस प्रेस वार्ता में बी0एड0 विभाग के अध्यक्ष डा0 अरविन्द सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के संदेष श्षिक्षा मानव को बन्धनो से मुक्त करती है और आज के युग मे तो यह लोकतंत्र की भावना का आधार भी है। जन्म तथा अन्य कारणों से उत्पन्न जाति एवं वर्गगत विषमताओं का दूर करते हुए मनुष्य को इन सबसे ऊपर उठाती है। इग्नू का मूल संदेष बताया।इस अवसर पर श्री चन्द्र शर्मा, शुभेन्द्र सिंह, उमेष कुमार, मनीष कुमार उपस्थित रहें।
डा० नीलांशु कुमार अग्रवाल, समन्वयक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.