6 मई को ओडिशा जाएंगे पीएम मोदी
ओडिशा में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान फानी पश्चिम बंगाल पहुंच गया । शनिवार तड़के फानी खड़गपुर को पार करके पश्चिम बंगाल से टकराया। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम बंगाल से टकराने के कुछ समय बाद चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ जाएगा। बंगाल में दस्तक देने से पहले फानी ने ओडिशा के पुरी और भुवनेश्वर समेत कई इलाकों में भारी तबाही मचाई।वहीं फानी को लेकर पीएम मोदी ने जानकारी दी है कि वो परसों 6 तारीख की सुबह चक्रवात फानी के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए ओडिशा जाएंगे। उन्होंने कहा कि चक्रवात फोनी के कारण उत्पन्न स्थिति पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केशरी नाथ त्रिपाठी जी से बात की। चक्रवात से निपटने के लिए आवश्यक सभी सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र की तत्परता को दोहराया। चक्रवात फोनी के मद्देनजर बंगाल के लोगों के साथ मेरी एकजुटता को भी व्यक्त किया!universalexpress.page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.