बुधवार, 1 मई 2019

15 दिन तक नहीं मिला पानी

15 दिन से नहीं मिला पानी, गुस्साए लोगों ने जाम लगा किया प्रदर्शन, वीडियो
— फिरोजाबाद जिले के टूंडला में सबमर्सिबल खराब होने से गहराया पेयजल संकट।


फिरोजाबाद। तपती धूप में पानी के संकट का सामना कर रहे लोगों ने बुधवार को स्टेशन रोड पर जमकर हंगामा किया। चारपाई और पत्थर रखकर दोनों ओर के मार्ग को बंद कर दिया। इससे जाम के हालात पैदा हो गए। लोगों ने नगर पालिका परिसर में भी हंगामा किया। जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई और किसी तरह जाम खुलवाया। यहां से लोग नगर पालिका पहुंच गए जहां हंगामा कर दिया। वहां किसी अधिकारी के न मिलने पर लोग वापस लौट गए।


टूंडला के स्टेशन रोड स्थित गिहार बस्ती में लगी सबमर्सिबल विगत 15 दिनों से खराब पड़ी है। इसकी वजह से मोहल्ले में पेयजल किल्लत बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि सबमर्सिबल खराब होने के बाद कई बार नगर पालिका के चक्कर लगाए लेकिन कोई खराब सबमर्सिबल को सही नहीं करा रहा है। ऐसे में प्यास से व्याकुल हो रहे हैं। कोई सुनने वाला नहीं है।


सुबह करीब साढ़े आठ बजे गिहार बस्ती के महिला, पुरूष और बच्चे खाली बर्तन लेकर स्टेशन रोड पर पहुंच गए। जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। स्टेशन से आने और जाने वाले वाहनों को नहीं निकलने दिया। इसकी वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।universalexpress.page


 रिहान अली, फ़िरोज़ाबाद


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...