मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

सत्ता भोगने के लिए राजनीति नहीं करते हैं :राजनाथ

 


सत्ता भोगने के लिए राजनीति नहीं करते हैं :राजनाथ


गृहमंत्री माननीय राजनाथ सिंह के साथ लोनी विधायक ने किया चुनाव प्रचार, कहा सशक्त और अखण्ड भारत के लिए फिर बनाइये मोदी सरकार



लखनऊ ! लखनऊ में चुनाव प्रचार अपने चरम पर हैं। लखनऊ से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी व केंद्रीय गृह मंत्री माननीय राजनाथ सिंह ने लखनऊ में खाटू श्याम जी का आशीर्वाद लेकर लोगों से भारी संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी मौजूद रहें। माननीय राजनाथ सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर व कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ धुआंधार चुनाव प्रचार किया। माननीय राजनाथ सिंह जी ने कहा कि केवल सरकार बनाकर सत्ता का सुख भोगने के लिए हम लोग राजनीति नहीं करते हैं, बल्कि देश बनाने के लिए राजनीति करते हैं। 2014 में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हमारा देश तेजी से आगे बढ़ा है। भारत को ही नही बल्कि सारी दुनिया के लोगों को इस बात एहसास है कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। विश्व की जानी मानी एजेन्सियों ने यह स्वीकार किया है। 2014 में जब हमने सत्ता संभाली थी तो हमारी आर्थिक स्थिति 11वें नम्बर पर थी अब आज हम छठे नंबर पर आ गए हैं। शीघ्र ही 5वें नंबर पर आ जाएंगे और 2030 तक विकसित देश की श्रेणी में आ जाएंगे। पिछले 65 वर्षों में जो नहीं हो सका वह पिछले 5 वर्षों में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने कर दिखाया।वहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जनसमुदाय से माननीय राजनाथ सिंह जी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से लखनऊ में फिर एक बार माननीय राजनाथ सिंह जी रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे क्योंकि इस बार माननीय राजनाथ जी को सभी वर्गो, सभी धर्म का वोट मिल रहा है और लखनऊ में माननीय राजनाथ सिंह जी भारी वोटों से जीतकर रिकॉर्ड कायम करेंगे। माननीय जी ने लखनऊ को भारत रत्न अटल बिहारी जी के पदचिन्हों पर चलकर उनकी विरासत को बड़ी खूबसूरती से आगे बढ़ाया है। यूपी की राजधानी में मेट्रो से लेकर रेलवे और सड़कों, फ्लाईओवर का जाल बिछाकर राजनाथ जी ने माननीय अटल जी के सपनों को साकार किया है। गृहमंत्री के पद की गरिमा बढ़ाते हुए पूरे विश्व में भारत की धाक बढ़ाई है। आज पड़ोसी देश भारत की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत तक नहीं कर पा रहे हैं। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ भाजपा नेता यतेंद्र नागर, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश निठोरा, विनय चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


universalexpress.page


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...