साध्वी प्रज्ञा को चुनाव आयोग का नोटिस
लोकसभा चुनाव 2019 में भोपाल सीट से उम्मीदवार और अपने बयान को लेकर विवादों में घिरीं साध्वी प्रज्ञा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं बाबरी मस्जिद को लेकर विवादित टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने प्रज्ञा को नोटिस थमा दिया है।साध्वी प्रज्ञा ने ताजा बयान में कहा कि वह न सिर्फ बाबरी मस्जिद के ऊपर चढ़ी थीं, बल्कि उसे गिराने में भी मदद की थी। चुनाव आयोग ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए साध्वी प्रज्ञा को चुनाव संहिता का उल्लंघन करने के लिए नोटिस थमा दिया। एमपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी एल कांता राव ने चेतावनी देते हुए सभी राजनीतिक दलों को एक सलाह भी जारी की। उन्होंने कहा, 'बार-बार चुनाव और आचार संहिता के उपयोग और आचार संहिता का उल्लंघन व अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने की वजह से कड़ी कार्रवाई होगी !universalexpress.page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.