रामनवमी को लेकर संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक
शाहजहांपुर !थाना खुदागंज पर आज रामनवमी की तैयारियों को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक में उप जिलाधिकारी मोइनुल इस्लाम ने कहा कि किसी भी नई परंपरा को डालने का प्रयास ना करें।इसके साथ ही उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया। क्षेत्राधिकारी मंगल सिंह रावत ने कहा कि कोई भी बाद विवाद को बढा़वा नहीं दे तो ही नगर की शांति को बनाये रखने के इरादों को सफलता रूपी अमलीजामा पहनाया जा सकता है जिसके बदले में प्रशासन अपने सहयोग की भावना रखता है। इसी दौरान खुदागंज चेयरमैनपति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सुधीर सिंह जी ने प्रशासन को आश्वासन देते हुए कहा कि आज तक कोई बाद विवाद त्योहारों के दौरान नहीं हुआ है और ना ही होगा ऐसी मेरा खुदागंज नगर की जनता से अपेक्षा है। खुदागंज थाना प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें और शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस की मदद करें।। इस बैठक में मौजूद रहने वाले लोगों में खुदागंज व्यापार मंडल अध्यक्ष कृपाशंकर रस्तोगी,EO अनूप कुमार रावत, राम प्रकाश सिंह, अरुण मिश्रा, संजीव गुप्ता उमेश सिंह, विश्वमोहन बंसल, सियाराम नायक, प्रकाश राठौर,भारत सिंह फरहान आलम, जावेद आलम, प्रकाश राठौर, रामप्रताप राठौर, नरेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, सभासद सौरव गुप्ता आदि गणमान्यजन मौजूद रहे !universalexpress.page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.