राम पार्क एक्सटेंशन में प्याऊ का उद्घाटन
लौनी! राम पार्क एक्सटेंशन नियर सिद्घ बाबा मंदिर के पास संदीप गुप्ता और राजीव गुप्ता स्थित रेस्टोरेंट राजलक्ष्मी फास्ट फूड एंड स्वीट कॉर्नर और आम जनता के हित मे शीतल प्याउ के लिए संदीप गुप्ता जी ने अपने दादा स्वर्गीय लाल नन्हे मल जिंदल और अपने पिता स्वर्गीय सतीश कुमार गुप्ता की स्मृति में एक शीतल पेय सतीश गुप्ता प्याउ लगवाया जिससे प्रतिदिन सैकडो लोग लाभविंत होगे जिसका उद्घाटन लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के सुपुत्र हितेश गुर्जर ने और भारत रक्षा मंच के प्रांतीय महामंत्री प्रदीप गोस्वामी और भारत रक्षा मंच के लोनी शाखा अध्यक्ष चंद्रपाल भगत ने किया और भारत रक्षा मंच द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया और जिसमें भारत रक्षा मंच से श्री राकेश मिश्रा डॉक्टर आर बी सिंह डॉ विजय कुंद्रा सुरेंद्र तिवारी पवन मौर्य सुशील तिवारी और भाजपा नेता नवीन गुसाई संदीप शर्मा और संघ से श्री अनिल पांडे और विश्वनाथ त्यागी एवं अमरचंद राणा चोखे लाल गुप्ता हरिराम खारी आजाद खारी और बहुत से गणमान्य और सम्मानित लोग मौजूद रहे!universalexpress.page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.