रविवार, 14 अप्रैल 2019

राहुल ने कॉलेज छात्रों से मिले आरक्षण का किया वादा

 राहुल ने कॉलेज छात्राओं से, किया आरक्षण वादा


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों चेन्नई की स्टेला मॉरिस कॉलेज की छात्राओं से संवाद किया। संवाद के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने छात्राओं द्वारा खुद को "राहुल सर" के बजाय सिर्फ "राहुल" कहने की बात पर कॉलेज परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। यह एक तरफा 'मन की बात' नहीं थी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छात्राओं के सवालों का जवाब दे रहे थे। साथ ही, देश की वर्तमान परिस्थितियों एवं भविष्य के बारे में छात्राओं के विचार भी जान रहे थे।


पूरे समय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से बातचीत के दौरान छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला और छात्राओं ने आगामी चुनाव में विजय के साथ-साथ राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने की भी शुभकामनाएं दी। बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद में महिला आरक्षण बिल और नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण को समय की आवश्यकता बताया। कुल मिलाकर, छात्राओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का यह संवाद ऊर्जा, अपनेपन, विश्वास और उम्मीदों से भरा हुआ रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...