निर्णय लेने की दृढ़ता
दृढ़ निश्चय से किए गए फैसले सभी नकारात्मक विचारों के बादलों को उड़ा देते हैं। हमारे जीवन में कई नकारात्मक परिस्थितियां आती हैं जिनके कारण हमें दुःख, पीड़ा और निराशा का अनुभव करते हैं। कभी कभी ऐसा भी समय आता है जब इन समस्याओं का समाधान करना दुर्गम लगता है और ऐसा महसूस होता है कि ये समस्याएं हमेशा ही बनी रहेगी।
हमें यह समझना आवश्यक है कि हर कोई समस्या या परिस्थिति जिसका हम सामना करते हैं वे उड़ते हुए बादल हैं जो जाने के लिए ही आते हैं। विघ्नों के बादल जो हमें चारों और से घेरते हैं वे कभी ना कभी छंट ही जाते हैं। जब यह बात समझ ली जाए कि कोई भी समस्या सदा काल के लिए नहीं रहती है तब ही उस समस्या का समाधान करने का दृढ़तापूर्वक निर्णय लिया जा सकता है। और तब ही हर परिस्थिति का सामना सरलता से किया जा सकता है। संदीप गुलाटीuniversalexpress.page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.