मुरादाबाद में छात्र ने लगाई तीन मंज़िल से छलांग
मुरादाबाद- महानगर के थाना मुग़लपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मंडी बांस स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में दो छात्रों के बीच एक किताब को लेकर कुछ तीखी नोकझोंक हो गई थी जिसको नूरे आलम नाम के छात्र ने संजीदगी से लेकर तीन मंज़िल से छलांग लगा ली इतनी देर में कोई नीचे से उसे बचाने के लिए ऊपर जाता तो उसने देखते ही देखते छलांग मार दी नूरे आलम निवासी बरवालान कक्षा 10th का छात्र था प्रधानाध्यापक रश्मि ठाकुर का कहना है जिस समय नूरे आलम जाल से नीचे की ओर लटका हुआ था उस समय मे नीचे से रोकने का प्रयास लगातार कर रही थी पर छात्र ने अपने प्रधानाध्यापक की एक ना सुनी और देखते ही देखते नीचे प्रधानाध्यापक के आगे आ गिरा तभी पूरे स्कूल में एक कोहराम सा मच गया तुरन्त ही प्रधानाध्यापक ने नूरे आलम को उपचार के लिए दिल्ली रोड स्थित साईं अस्पताल में भर्ती कराया नूरे आलम के परिजनों के साथ साथ प्रधानाध्यापक का भी रो रो कर बुरा हाल है प्रधानाध्यापक रश्मि ठाकुर का कहना है मेरे स्कूल में पड़ने वाला हर एक बच्चा मेरा अपना बच्चा है जैसे ही नूरे आलम नीचे गिरा मुझे ऐसा लगा कि जैसे मेरा बेटा गिर गया मौके पर पहुँचे फ़ैज़ गंज चौकी प्रभारी अश्वनी शर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए छलांग लगाने की असल वजह की जाँच शुरू कर दी है।universalexpress.page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.