महाराष्ट्र में 112 करोड़ का कालाधन जब्त
लोकसभा चुनाव 2019 में काले धन के उपयोग रोकने के लिए चुनाव आयोग पैनी नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में चुनाव आयोग ने करीब एक महीने में केवल महाराष्ट्र से 112 करोड़ का काला धन जब्त किया है। जब्त धन में करीब 40.81 करोड़ कैश तो करीब 21.24 करोड़ लागत का शराब बरामद किया गया है।आयोग के मुताबिक करीब 6.12 करोड़ रुपये का ड्रग्स तो 44.76 करोड़ रुपये का सोना और चांदी जब्त किया गया है। ये आंकड़े केवल महाराष्ट्र के है। बरामद धन किसका है इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इस तरह से बड़ी संख्या में पैसों की हेराफेरी करके मतदान को प्रभावित किया जा सकता है। शराब और पैसों के बल पर लोगों का वोट खरीदा जाता है। वोटों की हेराफेरी को रोकने के लिए मुंबई में खास तौर पर टीम बनाई गई है। इस टीम में आयकर विभाग और कस्टम के अधिकारी भी शामिल हैं। टीम के लोग इस पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.