सोमवार, 15 अप्रैल 2019

लोनी नगर के भ्रष्टाचार पर होगी निश्चित कार्रवाई

लोनी नगर के भ्रष्टाचार पर होगी निश्चित कार्रवाई
विशेष रिपोर्ट लोनी! अधिकारी अपने अधिकारों का दुरुपयोग करके अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति तो कर लेता है! परंतु उसके विपरीत कितनी जनता उसके कठोर परिणाम को झेलती है ?शायद अधिकारी को इस बात का अनुमान भी नहीं होता है !भ्रष्टाचार की वजह से अधिकारी अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने से बाज नहीं आता है!


नगर पालिका लोनी में अधिशासी -अधिकारी और चेयरमैन के साझा प्रयास से कमीशन खोरी का खेल निर्बाध चल रहा है ,जिसमें कुल आवंटित धन का लगभग आधा भाग कमीशनखोरी मे हीं बांट लिया जाता है! शेष धन में विकास-निर्माण कार्य किया जाता है! जो किसी भी सूरत में निर्धारित मानकों पर खरा नहीं उतर सकता है !यह स्पष्ट रूप से तो जनता के धन की खुली लूट की जा रही है !जग जाहिर कि इस लूट पर अभी तक कोई स्थाई प्रतिबंध स्थापित नहीं किए गए हैं! यह बात जनता भली-भांति समझ रही है! जनता स्पष्ट रूप से इस भ्रष्टाचार को देख पा रही है, समझ पा रही है !क्योंकि इस भ्रष्टाचार से पैदा होने वाले परिणाम का दंश जनता को ही झेलना पड़ रहा है! इस विषय में जनता भी पूरी तरह मुखर है !परंतु इस विषय पर जिला प्रशासन की उदासीनता के पीछे क्या कारण हो सकते हैं ?तस्वीर अभी भी धुंधली ही नजर आ रही है !हालांकि जिला प्रशासन इस प्रकरण पर कोई-कोताही नहीं बरतेगा यह जनता के अधिकार पर की गई लूट से जुड़ा हुआ मामला है! इस विषय में जिला अधिकारी को जांच एवं कार्यवाही हेतु लिखित शिकायत की जा चुकी है! लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हो पाई है! ऐसा नहीं है कि कार्रवाई नहीं की जा रही है बल्कि कार्रवाई हो नहीं पा रही है! नगर में भ्रष्टाचार की जडे इतनी गहरी हो चुकी है कि कहीं जिला अधिकारी इन जड़ों तक पहुंचने में पसीना ना छूट जाए !कई चुनौतियां भी इस मामले से जुड़ी हो सकती है , इस सब के बावजूद भी जिला अधिकारी से कम से कम यह उम्मीद नहीं की जा सकती है कि मामले की गंभीरता पर प्रकाश न डाला जाए! बरहाल जो भी परिणाम होंगे निश्चित रूप से जनता के हितों को ध्यान में रखकर लिए जाएंगे! भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्तियों को इसके परिणाम निश्चित रूप से ही प्राप्त होंगे!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...