सोमवार, 29 अप्रैल 2019

किसानों ने मांगा 50000 प्रति एकड़ का मुआवजा

 किसानों ने मांगा 50 हज़ार प्रति एकड़ का मुआवजा


भिवानी ! जनपद के दर्ज़न गांवो के किसानों की 30 एकड़ से ज्यादा पके हुए गेंहू की फसल बिजली निगम की लापरवाही से जलकर राख हो गई।आज जले हुए खेतों के निरीक्षण और निगम व सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आज़ाद व भाकियू नेता खरखड़ी गांव के किसान श्यामसुंदर सुपुत्र सतनारायण के खेत मे पहुँचे।


भाकियू युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आज़ाद ने कहा कि शुक्रवार को 1 दर्ज़न गांवो के किसानों की फसल जलने से किसानों को ना खाने को गेहूं बचे और ना पशुओं के लिए चारा।सरकार किसान हितैषी होने की बात करती हैं लेकिन अब तक किसानों से सरकार ने कोई संपर्क नही किया हैं।भाकियू यह मांग करती हैं कि यह बिजली निगम की लापरवाही हैं निगम अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।रवि आज़ाद ने कहा कि किसान श्यामसुंदर सहित जिले के अन्य किसानों को 30 अप्रैल तक सरकार या निगम प्रति एकड़ 50 हज़ार रुपये नही देती हैं तो 1 मई को ढिगावा मंडी के बिजली बोर्ड प्रांगण में किसान पंचायत कर आगामी आंदोलन की रुपरेखा तय की जाएगी,बिजली निगम को इस मुद्दे पर छोड़ा नही जाएगा।किसान निगम की लापरवाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर कल लोहारु थाने में शिकायत दर्ज करवाएगा।universalexpress.page


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...