कांग्रेस फसलों की कीमत से खेलती है: पीएम
डिंडोली ! मोदी ने महाराष्ट्र के डिंडौली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में एक जमात है वो दिन में एक सरकार बनाते हैं, फिर उसे गिराते हैं। 2014 चुनाव से पहले उन्होंने एक एजेंडा तय किया, वो मुझे कहते थे कि देश की विदेश नीति तुम जानते नहीं तो विदेशों में कैसे बात करोगे।पीएम मोदी ने कहा कि मैंने तब वादा किया था कि हम न आंख उठाकर बात करेंगे, न आंख झुकाकर बात करेंगे, हम आंख में आंख डारकर बात करेंगे। सिर्फ सरकार नहीं हर हिंदुस्तानी आज सीना तानकर खड़ा है। पहले भारत की स्थिति क्या थी, आये दिन देश के अलग-अलग कोने में बम धमाके होते थे, और तब खुद को बहुत अनुभवी बताने वाली कांग्रेस और एनसीपी की सरकार सिर्फ शोक सभाएं करती थी और दुनिया में पाकिस्तान के नाम पर रोती रहती थी।पीएम ने कहा कि हमारी सरकार बिचौलियों के राज को खत्म करने के लिए काम कर रही है। कांग्रेस बिचौलियों को फायदा पहुंचाने के लिए फसलों की कीमत से खेलती है। जैसे ही महंगाई जरा भी बढ़ती है, दरबारियों को मध्यम वर्ग की ग्रहणियों के पास भेजकर इंटरव्यू कराती है। जब दाम गिर जाते हैं तो किसान के पास पहुंच जाते हैं और किसान की बाइट दिखवाते हैं कि किसान लुट गया। लेकिन बिचौलिए जो माल खा जाते उनकी हकीकत किसी को नहीं पता लगती।universalexpress.page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.