शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

जय रघुराज से गूंज उठा कौशांबी

जय जनसत्ता जय रघुराज से गूंज उठा कौशांबी


लोकसभा कौशांबी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार ने किया नामांकनराष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया रहे मौजूदराजाभैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को मिल रहा प्रचंड बहुमतविपक्षी दलों में है बौखलाहट, संसदीय क्षेत्र कौशांबी की जनता की मिल रही है जनसत्ता दल पार्टी को अपार समर्थनराष्ट्रीय अध्यक्ष राजाभैया के मौजूदगी में पूर्व सांसद प्रत्याशी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक शैलेंद्र कुमार ने शुक्रवार को किया नामांकनजिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव, प्रतिनिधि हरि ओम शंकर श्रीवास्तव, विधायक विनोद सरोज,प्रमुख हितेश प्रताप सिंह पंकज, प्रमुख संतोष सिंह प्रमुख बीएन सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शुक्ला बबलू,प्रधान राजू तिवारी,प्रधान दीपू सिंह, समाजसेवी राजेश तिवारी सोनी,लल्ला तिवारी पहिलेपार,कुंवर मुन्नू सिंह, समेत हजारों की संख्या में लोग रहे मौजूद !


रूपेंद्र शुक्ला 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...