सोमवार, 29 अप्रैल 2019

<no title>

पुलिस पिटाई से जेल में बंद बीमार कैदी की मौत


कोटा ! राजस्थान के कस्बा निवासी मोहम्मद रमजान की पुलिस की पिटाई के कारण जेल में ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कैदी को गंभीर बीमारी के चलते कुछ दिन पहले ही कोटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था।


सोशल मीड‍िया पर यह कहा जा रहा है क‍ि बारां जेल, राजस्थान में बंद कैदी रमजान को अस्पताल के गार्ड्स ने जान से मार दिया क्योंकि उसके चेहरे पर दाढ़ी थी। मरने से पहले रमजान के घर वालों ने उनका इकबालिया बयान दर्ज किया है। जिसके चलते वह हंगामा कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


कैदी के एक करीबी ने बताया कि गंभीर बीमारी के चलते उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां ड्यूटी पर तैनात लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जब तबीयत बिगड़ी तो उसे जयपुर एसएमएस रेफर कर दिया। वहां भी पुलिस कर्मियों ने कैदी को बिना इलाज पूरा किए डिस्चार्ज करवा लिया। जिसके बाद उसे जेल में डाल दिया गया जहां उसकी मौत हो गई। कैदी के परिजन के अब पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मोहम्मद रमजान बारां जेल में दो वर्ष की सजा काट रहा था।universalexpress.page


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-374, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, दिसंबर 27, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, त...