सोमवार, 8 अप्रैल 2019

हिंदू रक्षा सेना उत्तराखंड

हिन्दू रक्षा सेना उत्तराखंड प्रदेश संग़ठन का हुवा विस्तार


हिन्दू रक्षा सेना उत्तराखंड प्रदेश संग़ठन का विस्तार करते हुए पौड़ी जिले के दो पदाधिकारियो विद्यानंद मिश्रा पौड़ी जिले के प्रभारी ओर शरद मिश्रा को पौड़ी जिले का जिला संयोजक मनोनीत किया गया। यह घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रधेय स्वामी महामंडलेश्वर प्रबोधानंद महाराज के सानिध्य में कई गयी है। इस अवसर पर हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि वर्तमान काल खण्ड राष्ट्र वादियों की परीक्षा का चल रहा है इस चुनाव में राष्ट्र नवनिर्माण व हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए नरेंद्र मोदी को चुने। बीजेपी ही देश को बचा सकती है बाकी सभी राजनीतिक पार्टियां कुर्सी की भूखी है। इनको देश धर्म की कोई चिंता नही है गाय, गंगा, धर्म और राष्ट्र के अस्तित्व का सवाल है यह बचेगा तो देश बचेगा। अन्यथा इस देश मे लुटेरों की कमी नही है, हजारों साल भारत गुलाम रहा है। अगर मोदी नही आते है तो बाकी के नेता फिर से भारत को गुलामीयत की ओर ले जाएंगे। इसके अलावा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद सैनी ने सभी भारतीय मतदाताओ से 11 अप्रैल को उनके मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया। प्रेमचंद सैनी ने ये भी कहा कि असली रास्ट्रवादी वही है जो इस बारे में नही सोचता कि देश ने हमारे लिए क्या किया? वो तो हर समय एक ही विचारधारा में जीता है कि उसके किस प्रयास से देश का भविष्य उज्ज्वल बने।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...