हर्ष फायरिंग करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार
कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा व 06 जिंदा कारतूस नाजायज बरामद।
थाना बागपत! पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिसाना के पास से कृष्ण पुत्र लोकेश निवासी निरोजपुर रोड की घुडचडी के दौरान अवैध रूप से तमंचे से फायरिंग करने वाले अभियुक्त 1-नितिन पुत्र विनोद नि0 बडौली 2-अंकुश उर्फ काले पुत्र जनक सिंह नि0 सिसाना थाना बागपत 3-सन्नी पुत्र राजेन्द्र नि0 बडौली थाना बडौत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध 01 तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा कारतूस 06 जिंदा कारतूस बरामद किये गये। अभियुक्तों के विरूद्व थाना बागपत पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आबकारी अधि0 मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 42 पव्वा देशी शराब नाजायज बरामद।
थाना बडौत! पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम जोनमाना से अभियुक्त 1-सुधीर पुत्र इन्द्रपाल नि0 जोनमाना थाना बडौत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 42 पव्वा देशी शराब यूपी मार्का नाजायज बरामद की गई।universalexpress.page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.