बस्ती मे आज होगा मुख्यमंत्री का आगमन
अपने जनप्रिय सांसद हरीश के पक्ष में भरेंगे हुँकार, मौजूदा विकास बनाम अन्य सांसद विकास पर रहेगा फ़ोकस
नगर बाज़ार के जनता इंटर कॉलेज में करेंगे एक जनसभा,
बस्ती ! बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के पक्ष में जनसभा को करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित,
आज12:30 बजे दोपहर तक सीएम के पहुंचने का है कार्यक्रम,
प्रेस ब्रीफ भी कर सकते है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,
अपने जनपद में 50 मिनट के कार्यक्रम में सांसद हरीश द्विवेदी के विरोधियों पर अबतक के हुए सांसद बनाम मौजूदा सांसद हरीश द्वारा कराये गये विकास कार्यो की करवाएंगे तुलना,
जिसके बाद सन्तकबीरनगर के लिए प्रस्थान करेंगे मुख्यमंत्री,
सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन होगा 1 बजकर 40 मिनट पर संतकबीरनगर में तय,
भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित,
संतकबीरनगर के हैसर बाजार के मानसिंह गांव के बाग करेगे चुनावी जनसभा को सम्बोधित,
बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण निषाद को विजयी बनाने की करेंगे अपील।
नरेन्द्र पंडित
universalexpress.page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.