बुधवार, 10 अप्रैल 2019

अंतिम दिन खूब किया प्रचार

नंदकिशोर और खोड़ा चैयरमेन रीना भाटी ने साथ किया डोर जनसंपर्क


गाजियाबाद !चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पूरी ताकत झोंककर फिर एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील की। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने खोड़ा की नगरपालिका चैयरमेन रीना भाटी, भाजपा में शामिल हुए ईश्वर भाटी, अनूप भड़ाना सहित पार्टी पदाधिकारियों ने पूजा कॉलोनी, सोम बाज़ार रोड, वार्ड नंबर 24 और 44 में पूरी ताकत झोंकते हुए लोगों से भारत को विश्वशक्ति और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। पूजा कॉलोनी में जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि *लोनी और देश के विकास की रफ्तार रुकनी नहीं चाहिए इसे और तेज करने के लिए आपको मोदी जी को पुनः पिछली बार से भी ज्यादा वोटों से विजयी बनाना है। आज पूरे यूपी में प्रदेश के तपस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में पूरे राज्य में रामराज्य कायम हुआ है जिसके कारण लोनी की हर राह विकास की ओर है। लोनी में आज गुण्डाराज, माफियाराज पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। लोनी में 8 गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। आने वाले समय में लोनी में दूध और घी की नदियां बहेंगी।


वहीं रीना भाटी और ईश्वर मावी ने कहा कि दूसरी पार्टी सेकुलरता का डर दिखाती है लेकिन असली सेकुलर पार्टी भाजपा है जिसने सैकड़ों ज कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देते समय न जाति देखी न धर्म न ऊँच-नीच इसलिए एक नए भारत के निर्माण के लिए मोदी जी का प्रधानमंत्री बनना और गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह का भारी मतों से विजयी होना समय की जरूरत है। वहीं विधायक ने इसके अतिरिक्त सदल्लाबद, कृष्णा विहार, गंगा विहार में भी जनसंपर्क कर भाजपा को 11 तारीख में भारी मतों से विजयी बनाकर रिकॉर्ड बनाने की अपील की।


universalexpress.page


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...