बुधवार, 10 अप्रैल 2019

अमित शाह की जनसभा

फिरोजाबाद, अमित शाह की जनसभा


फिरोजाबाद ! फिरोजाबाद में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी विशाल रैली को सम्बोधित करते हुए सपा, बसपा और काॅग्रेस पर प्रहार करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताया। उन्होनें फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डा0 चन्द्रसैन जादौन के लिए वोट माॅगते हुए देश में कमल खिलाने की अपील की।  फिरोजाबाद के स्थित पी0डी0जैन इण्टर कालेज मैदान में अमित शाह ने सपा-बसपा गठबन्धन प्रत्याशी अक्षय यादव और प्रसपा प्रत्याशी की ओर इशारा करते हुए कहा कि चाचा-भतीजा अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा ने कोई विकास कार्य नहीं किया। उन्होनें इस चुनाव को देश के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होनें कहा कि भाजपा किसी जाति के लिए नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए काम कर रही है और उत्तर प्रदेश में 73-74 सीटें जीतेगी। श्री शाह ने फिरोजाबाद में चाचा-भतीजे को हराकर कमल खिलाने की अपील की।भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियाॅ गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने दो करोड़ से ज्यादा घरों को बिजली ढाई करोड़ से अधिक लोगों को मकान दिये और आयुष्मान भारत सहित विभिन्न योजनाओं को जिक्र करते हुए कहा कि 133 योजनाऐं भाजपा लेकर आयी है। उन्होनें कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के हित में तमाम योजनाऐं चलाई और 38 हजार करोड़ रूपये किसानों का कर्ज माफ किया। किसानों को पेन्शन दी और छोटे व्यापारियों को पेंशन देने का काम करने जा रही है। भाजपा ने जाति, धर्म से हटकर सभी देशवासियों को योजनाओं का लाभ पहुॅचाया है। उन्होनें कहा कि नरेन्द्र मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। पुलवामा हमले में पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा। उन्होनें कहा कि आॅतकवाद बर्दास्त नहीं किया जाएगा और गोली का जवाब गोले से और ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा और आंतकवादियों को चुन-चुन  कर खत्म करेंगे   ! रिहान  अली universalexpress.page


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...