सोमवार, 29 अप्रैल 2019

आप देख सकते हैं एक और नया भ्रष्टाचार

आप देख सकते हैं एक और नया भ्रष्टाचार


गाजियाबाद ! लोनी आवास विकास परिषद द्वारा मंडोला गांव में डाली गई शिविर लाइन में लापरवाही व् खटिया सामग्री को लेकर ग्रामीण समय समय पर अधिकारियो से शिकायत करते आ रहे हैं! लेकिन शिविर डालने में बरती जा रही अनियमित्ताओ की तरफ किसी ने ध्यान नही दिया ! गौरतलब है की गत वर्ष भी मंडोला गांव में कई जगह शिविर के आसपास के रस्ते जमीदोस हो गए थे! जिसके कारण कई मकानों में दरार भी आ गई थी! जिसकी शिकायत भी आला अधिकारियो से की गई थी और जांच कराकर दोषियों के खिलाप कानूनी कार्यवाही की मांग की गई थी! लेकिन भृष्ट अधिकारी और ठेकेदार से मिलीभगत करके ग्रामीणों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं! कल दिनांक 28 अप्रैल को अचानक कई जगह गांव के रस्ते जमीन में धस गए ! जिसकी लिखित शिकायत आज जिला अधिकारी से पुनः की जायेगी और तत्काल जांच कराने व् दोषियों के खिलाप कानूनी कार्य वाही करने के आदेश कराये जायेंगे।universalexpress.page


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-374, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, दिसंबर 27, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, त...