पत्नी के प्रेमी से परेशान होकर खेत में बना ली ढाणी, फिर भी पत्नी को भगा ले गया आरोपी
सिरसा। हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव भुर्टवाला निवासी व्यक्ति ने ऐलनाबाद थाना में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दी है। शिकायत में पीड़ित ने गांव के ही एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी करीब 12-13 साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं।
उसकी पत्नी का गांव के ही एक युवक के साथ पिछले दो तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इससे परेशान होकर उसने गांव से करीब सात किलोमीटर दूर ढाणी बना ली और वहां रहने लगा। लेकिन उस युवक ने पीछा नहीं छोड़ा। पीड़ित ने बताया कि 20 नवंबर की रात को वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर में सोया हुआ था। सुबह जब उठा तो उसकी पत्नी घर में नहीं थी, इसके साथ ही आरोपित युवक भी घर से गायब है। उसने शक जताया कि आरोपित युवक ही उसकी पत्नी को बहला फुसला कर लेकर गया है। फिलहाल ऐलनाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।